बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा पंचायत के दादुचक मिल्की टोला में आयोजित हो रहा है महाविष्णु यज्ञ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा पंचायत के दादुचक मिल्की टोला में शनिवार संध्या से आयोजित होने वाली महाविष्णु यज्ञ को लेकर हजारों लोगों की मौजूदगी में 251 कुंवारी कन्याओं ने भव्य क्लश शोभायात्रा को निकाली।क्लश शोभायात्रा मैदा बभनंगामा और सहुरी पंचायत के विभिन्न मार्गों का परीभमण करते हुए यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया गया।
क्लश शोभायात्रा मैदा पेट्रोल पंप पर से पूर्व चेयरमैन रतन सिंह, भीआईपी के जिला अध्यक्ष जय-जय राम सहनी, मैदा बभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी, समिति मो हैदर सहित अन्य गन्यमान लोगों के नेतृत्व में निकली गई।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा