स्कॉर्पियो की ठोकर से वाइक सवार महिला जख्मी, सीएचसी में किया गया भर्ती

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर में शुक्रवार की दोपहर स्कॉर्पियो की ठोकर से वाइक सवार एक महिला जख्मी हो गयी। बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 मुख्यपथ पर खोदावंदपुर बाजार में उसवक्त घटना घटी जब वह अपने पति के साथ वाइक से नैहर जा रही थी। जख्मी महिला रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी भोला शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी सुलेना देवी है।

- Sponsored Ads-

घटना के बावत भोला शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुलेना को लेकर वाइक से अपने ससुराल चेरिया बरियारपुर गांव जा रहा था।तभी घटना स्थल के समीप बेगूसराय से रोसड़ा बाजार की ओर तेज गति से जा रही एस्कार्पियो ने उसकी वाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर लगने से वाइक असंतुलित होकर मुख्यपथ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

स्कॉर्पियो की ठोकर से वाइक सवार महिला जख्मी, सीएचसी में किया गया भर्ती 2जिस घटना में उनकी पत्नी जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगो की मदद से तत्क्षण उसने अपनी जख्मी पत्नी को लेकर खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। जहां चिकित्सा कर्मियों द्वारा उसकी प्राथिमिक चिकित्सा की गई और रहत मिलने पर वह अपने पत्नी को लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर वाइक से निकल पड़ा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article