महिला रेल ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच तेज गती से आ रही ट्रेन ने महिला को अपने चपेट में ले लिया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में चलती ट्रेन से कटकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद उसे जगह काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बाघा ओवरब्रिज रेलवे लाइन के समीप की है।
बताया जा रहा है कि महिला रेल ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच तेज गती से आ रही ट्रेन ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की ट्रेन से कटने के बाद महिला की क्षत विक्षत लाश इधर-उधर टुकड़े में बट गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेगूसराय जीआरपी थाना पुलिस को दी। मौके पर जीआरपी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो साकी है। जीआरपी थाने के पुलिस महिला की पहचान में जुटी हुई है।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट