पीएम ने अपना गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया, पीएम ने औटा सिमरिया सिक्स लेन पुल का फीता काट कर किया उद्घाटन।
पीएम ने उद्घाटन बाद सिक्स लेन पुल से हेलीपैड तक किया रोड शो, पीएम ने रोड शो के दौरान लोगों का किया अभिवादन।

पीएम अभिवादन के दौरान लोगों ने मोदी मोदी का लगाया नारा।
डीएनबी भारत डेस्क
सोने की चिड़ियां मां भारती भारत देश के यशस्वी एवं दूरद्रष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया महादेश का सबसे बड़ा औटा सिमरिया सिक्स लेन पुल का लोकार्पण शुक्रवार को फीता काट कर बिहार वासियों को समर्पित किया। पीएम मोदी वेलस्पेन साइट पर बनाए हेलीपैड पर तीन हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उसके बाद पीएम गाड़ी से सिक्स लेन पुल पर गए। जहां महामहिम राज्यपाल मो आरिफ खान, युग पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय कुमार सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही पीएम ने औटा सिमरिया सिक्स लेन पुल को बिहार वासियों को सौगात दी। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल्पवास मेला क्षेत्र में तिरंगा झंडा लेकर खड़े लोगों का अभिवादन किया और लोक कलाकारों द्वारा छठ गीत पर प्रस्तुत नृत्य को देखा। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार ने रिवर फ्रंट सिमरिया धाम पर खड़े लोगों और साढ़े चार सौ से अधिक कलाकारों द्वारा पारंपरिक गीत व नृत्य को देखा। पीएम एवं सीएम ने हाथ मिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पीएम ने अपना गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। लोगों ने भी हाथ हिलाकर और तिरंगा झंडा लहराकर अभिवादन करते हुए मोदी मोदी का नारा लगाते रहे।
उसके बाद पीएम पुल से आने के दौरान गाड़ी से निकल कर रोड शो करते हुए सड़क किनारे और रेलवे ट्रैक पर खड़े लोगों का अभिवादन करते हुए हेलीपैड पर पहुंचे। जिसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उड़ गया। वहीं पीएम के आगमन पर हेलीपैड पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार,जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, डीएम तुषार सिंगला, डीआईजी आशीष भारती, एसपी मनीष सहित अन्य पदाधिकारी व नेताओं ने पीएम का अभिवादन किया।रोड शो के दौरान पीएम की झलक पाने और मोदी मोदी के नारों से जीरोमाइल गोलंबर गूंज उठा।हर कोई अपने कैमरे में रोड शो को कैद करने में लगें दिखें।
व वही पीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड से लेकर पुल सहित अन्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। एनटीपीसी बरौनी के पास ही सड़क के दोनों लेन पर सुबह से ही मेंटल डिटेक्टर सिस्टम से जांच के बाद ही किसी को आगे जाने की अनुमति दी जा रही थी। दिन के तड़के दस बजे के बाद से एफसीआई थाना के पास ही जिला प्रशासन द्वारा आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई। जिससे दस हजार से अधिक लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से वंचित रह गए। वह दूर से ही और लाइव टेलीकास्ट से ही अपने प्रधानमंत्री का दीदार कर सके।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट