डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के बेगूसराय जिला अन्तर्गत वीरपुर में वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पुजा के अवसर पर आयोजित हो रहे मेला में पांचवें दिन गुरुवार को भी श्रीकृष्ण के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिससे पुलिस समेत पुजा आयोजक समिति के अध्यक्ष सचिव और सदस्य भीर नियंत्रित करने हेतु पुजा पंडाल समेत सरक और झुला स्थानों पर डटे रहे।

आपको बताते चलें कि वीरपुर में तीन अलग-अलग पुजा समिति के द्वारा अलग अलग पुजा पंडाल समेत भव्य राधा रानी, भगवान श्रीकृष्ण सहित अनेकानेक झांकियां मेला में आए श्रद्धालुओं के मन को हर्षित कर रहे हैं। जिससे वीरपुर समेत आस-पास गांव के लोग भी श्रीकृष्ण के रस रसिक भक्ति मय भजन किर्तन से रसाभोर होते हुए डुबकी लगा रहे हैं।
इस संबंध में जनप्रेरना समिति के अध्यक्ष अमित कुमार , सचिव राकेश कुमार, विकास कुमार चौधरी,दी ग्रेट यूथ सोसायटी के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, नितेश कुमार,राजा कुमार, पप्पू झा, कन्हैया सिंह, मोहम्मद शमीम, अश्विनी कुमार जन सहयोग के मेला अध्यक्ष संतोष कुमार,विरजू शर्मा, विरेंद्र हजारी, दिनेश पंडित, संजय पंडित आदि ने बताया वीरपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में बेगूसराय जिला,खगरीया जिला, सुपौल, पटना, मुंगेर, समस्तीपुर, मधुबनी समेत पंजाब,हरीयाना, उत्तर प्रदेश से भी लोग मेला देखने आए हुए हैं।
उक्त समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के उद्देश्य से दो जगह झुला, ब्रेक डांस,मौत की कुंआ,नाव,रेल गाड़ी,मिणा बाजार,हरेक माल की दुकान आदि के साथ खाने पीने से संबंधित अनेकानेक दुकानों को खुदवाए गए हैं। उक्त समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि इस तरह के आयोजन के लिए ग्रामीण समेत इस इलाके के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट