Header ads

महिला पहलवान के साथ यौन शोषण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एआईएसएफ़ ने किया प्रदर्शन, कहा…

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के भगवानपुर एआईएसएफ अंचल परिषद के द्वारा महिला पहलवान के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रखंड कार्यालय मैदान से प्रतिरोध मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय के सामने पिपरा समसा मुख्य पथ पर बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य शुभम कुमार एवं संचालन अंचल परिषद सदस्य सम्राट चौधरी ने किया।

इस दौरान अंचल सचिव मोहम्मद कैफी ने कहा देश को शर्मसार करने वाली घटना भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के द्वारा यौन शोषण के रूप में घटित की गई। जब महिला पहलवान थाना पहुंची तो एफआईआर भी नहीं ली गई। धरना पर बैठी तो न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई। संगीन धाराओं में एफआईआर होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, जबकि महिला पहलवान न्याय पाने के लिए अभी भी धरना पर डटी हुई है।

- Advertisement -
Header ads

भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस के द्वारा बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं करना प्रशासन पर से विश्वास को खत्म करता है। एक ओर भाजपा बेटी बचाओ का नारा देती है तो दूसरी ओर भाजपाई के द्वारा बेटी पर अत्याचार किया जाता है, जिसे एआईएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगा। हम मांग करते हैं कि अविलंब बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर एआईएसएफ जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, तेयाय कॉलेज के अध्यक्ष सत्यम कुमार, भाकपा नेता अशोक राय, रोहित कुमार, देव, धीरज कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, ब्बलू कुमार, मोहम्मद नेहाल, मोहम्मद नफीस, धर्मेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, शीव कुमार, सोनू कुमार, शुभम कुमार, सम्राट चौधरी आदि मौजूद थे।

भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद 

Share This Article