जन सुराज का कॉपी करना शुरू कर दिया है राजद – डॉ एस कुमार

DNB BHARAT DESK

खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत सागी पंचायत के राम टोला में जनसुरज पार्टी का सदस्यता  अभियान एवं जनसंपर्क अभियान डॉ एस कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर के विचारधारा पर अधिवक्ता रणधीर कुमार ने विशेष रूप से प्रकाश डाला एवं मौके पर उपस्थित डॉ एस कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज का मतलब होता है।

- Sponsored Ads-

जनता का राज देश के अग्रणी दस राज्य में बिहार को शामिल करने के लिए व बिहार परिवर्तन करने को लेकर उन्होंने कई नीतियों पर चर्चा किया, उन्होंने कहा की जनसुरज ही एक ऐसा दल है, जिसके प्रतिनिधि का चुनाव आम जनता से पूछ कर के किया जाता है।और जब जन सुराज पार्टी जीतकर सरकार बनाती है, तो बिरधा पेंशन में बढ़ोतरी कर दो हजार प्रति महीना कर दिया जाएगा,वहीं महिलाओं को 4% सालाना ब्याज दर पर चार लाख रुपया मुहैया कराया जाएगा।

जन सुराज का कॉपी करना शुरू कर दिया है राजद - डॉ एस कुमार 2जिससे वह अपने परिवार चलाने में छोटा सा रोजगार उत्पन्न कर सके युवाओं के लिए अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात पर प्रकाश डाला, और साथ ही किसानों को फ्री मजदूर दिलाने की बात कही। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जन सुराज पार्टी का कॉपी राजद कर रही है। जहां बिरधा पेंशन के तौर पर दो हजार देने की बात पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं, वही राजद के नेता माय बहिन योजना में 1500 देने की बात करते हैं। राजद जनसुरज का कॉपी करने में लग चुका है।

Share This Article