डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत सागी पंचायत के राम टोला में जनसुरज पार्टी का सदस्यता अभियान एवं जनसंपर्क अभियान डॉ एस कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर के विचारधारा पर अधिवक्ता रणधीर कुमार ने विशेष रूप से प्रकाश डाला एवं मौके पर उपस्थित डॉ एस कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज का मतलब होता है।
जनता का राज देश के अग्रणी दस राज्य में बिहार को शामिल करने के लिए व बिहार परिवर्तन करने को लेकर उन्होंने कई नीतियों पर चर्चा किया, उन्होंने कहा की जनसुरज ही एक ऐसा दल है, जिसके प्रतिनिधि का चुनाव आम जनता से पूछ कर के किया जाता है।और जब जन सुराज पार्टी जीतकर सरकार बनाती है, तो बिरधा पेंशन में बढ़ोतरी कर दो हजार प्रति महीना कर दिया जाएगा,वहीं महिलाओं को 4% सालाना ब्याज दर पर चार लाख रुपया मुहैया कराया जाएगा।
जिससे वह अपने परिवार चलाने में छोटा सा रोजगार उत्पन्न कर सके युवाओं के लिए अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात पर प्रकाश डाला, और साथ ही किसानों को फ्री मजदूर दिलाने की बात कही। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जन सुराज पार्टी का कॉपी राजद कर रही है। जहां बिरधा पेंशन के तौर पर दो हजार देने की बात पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं, वही राजद के नेता माय बहिन योजना में 1500 देने की बात करते हैं। राजद जनसुरज का कॉपी करने में लग चुका है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट