समस्तीपुर: एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, युवक उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में था कार्यरत

DNB Bharat Desk

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहाँ N H28 ताजपुर बस स्टैंड के समीप एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत। युवक की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है जो मुजफ्फरपुर के देसरी का रहने वाला बताया गया है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, युवक उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में था कार्यरत 2युवक मुजफ्फरपुर उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताया गया है । जो समूह लोन के सिलसिले में पटोरी जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुच आगे की कार्रवाई में जुटी।

Share This Article