डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर/आरपीएफ कमांडेंट के निर्देशानुसार ASC /समस्तीपुर के उपस्थिति में उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार साथ स्टाफ आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर साथ सीआईबी समस्तीपुर के सउनि आकाश रंजन कुमार, व स्टाफ व जीआरपी समस्तीपुर के पीएसआई शत्रुघन कुमार सोनी evam निरीक्षक प्रभारी अविनाश karosiya के नेतृत्व में निगरानी के क्रम में बरौनी साइड स्थित फुट ओवर ब्रिज पर तीन व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में तेजी से अपने अपने हाथों में कमशः ट्रॉली बैग, झोला एवं पिट्ठु बैग लेकर, बरौनी साइड वाले पैदल पुल के रास्ते समस्तीपुर प्लेटफार्म से बाहर जाते देखा आरपीएफ टीम को देखकर वे तीनों व्यक्ति बाहर नहीं निकलकर सीढ़ी के रास्ते पश्चिम तरफ प्लेटफार्म 01 की ओर उतर गए

आरपीएफ सीआइबी एवं जीआरपी की टीम द्वारा द्वारा घेरकर समस्तीपुर जं के पीएफ 01 पर स्थित टीटीई स्क्वाड ऑफिस के पास रोककर पूछताछ एवं चेक करने पर पहले व्यक्ति जो मैरुन रंग के ट्राली बैग लेकर जा रहा था ने अपना नाम (01) अभय कुमार, उम्र- 22 वर्ष, पिता- लक्षमण राय, साकिन- पूसा रोड, वार्ड नंबर- 04, थाना- बैनी, जिला समस्तीपुर बताया उसके पास स्थित मैरून कलर के ट्राली बैग को उसी से खुलवाकर चेक करने पर उक्त बैग में विदेशी शराब After Dark blue rare grain whisky की 65 अदद बोतल पाया प्रत्येक की धारिता 180ml, Batch No. 0265 date 02-08-2025 distilled blended and bottled by Radico Khaitan limited vill Kanduni Tehsil Biswan Dist Sitapur UP 261201 अंकित पाया प्रत्येक का मूल्य 150/-रूपये पाया गया | इस प्रकार कुल धारिता 180 × 65 = 11.7 लीटर जिसका कुल मूल्य 150 × 65 = 9750 रु तथा King fisher extra special strong बीयर का 10 अदद केन बोतल जिसमें प्रत्येक की धारिता 500 ML, जिसका बैच सं 0970 C दिनांक 01.08.25, Brewed and canned at wave distilleries & Breweries limited vill Ahmedpura, near Sadhu Ashram, Atrauli Road Aligarh UP 202001 कुल धारिता 500 एमएल x 10 = 5 लीटर पाया गया। प्रत्येक का मूल्य 140 रु. कुल मूल्य करीब 140 × 10 = 1400 रु पाया गया एवं फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा पाया गया। इस प्रकार अभय कुमार के कब्जे से विदेशी शराब 16.7 लीटर कूल मूल्य करीब 11150 रु बरामद हुआ।
(02) दूसरे व्यक्ति जो प्लास्टीक का लाल ब्लू एवं काले रंग का झोला रखा हुआ था ने अपना नाम रोहित कुमार उम्र 18 वर्ष, पे- परमेश्वर सहनी, साकिन- पूसा रोड, वार्ड- 04, थाना- वैनी, जिला- समस्तीपुर बताया तथा उसके पास ब्लू, काला एवं लाल रंग के प्लास्टीक के झोले को उसी से खुलवाकर चेक करने पर After Dark blue rare grain whisky के 48 अदद बोतल जिसमें प्रत्येक की धारिता 180 एमएल पाया गया जिसका Batch No. 0265 date 02-08-2025 distilled blended and bottled by Radico Khaitan limited vill Kanduni Tehsil Biswan Dist Sitapur UP 261201 प्रत्येक का मूल्य 150/-रूपये पाया गया | कुल धारिता 180X 48 = 8.64 लीटर कुल मूल्य 150× 48 = 7200 रु फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा पाया गया। जो काले रंग के पिटठु बैग रखा हुआ था ने अपना नाम सुमित कुमार उम्र 20 वर्ष, पे- बाबू लाल सहनी, साकिन- पूसा रोड, वार्ड- 04, थाना- वैनी जिला समस्तीपुर बताया तथा उसके पास काले रंग के पिटवु बैग को उसी से खुलवाकर चेक करने पर उसमें विदेशी शराब King fisher extra special strong bear का 14 अदद केन बोतल जिसमें प्रत्येक की धारिता 500 ML, जिसका बैच सं 0970 C दिनांक 01.08.25 Brewed and canned at wave distilleries & Breweries limited vill Ahmedpura, near Sadhu Ashram, Atrauli Road Aligarh UP 202001 पाया गया। जिसका कुल धारिता 500 एमएल X 147 लीटर एवं प्रत्येक का फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा पाया गया |
+08.64 लीटर + 07.00 लीटर 32.340 लीटर मूल्य 140 रु कुल मूल्य करीब 140 × 14 = 1960 एवं इस प्रकार बरामद कुल विदेशी शराब की धारिता 16.7 लीटर कुल अनुमानित कीमत 11150 रु +7200 रु+1960रु = 20310 रु बरामद हुआ । बरामद बिदेशी शराब के बारे में उक्त तीनों व्यक्ति से बारी बारी से पूछताछ किया गया जिसमें रोहित कुमार एवं सुमित कुमार ने बताया कि उक्त शराब को गोंडा उत्तर प्रदेश से खरीद कर अवध आसाम एक्सप्रेस से लेकर आए हैं एवं लेकर बाहर घर जा रहे थे एवं अभय कुमार ने बताया कि वे घर से शराब प्राप्त करने आए थे तथा ट्राली बैग का शराब लेकर जा रहे थे। आरपीएफ टीम को देखकर बाहर नहीं निकला एवं वापस प्लेटफार्म पर जाने लगा कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त शराब की जप्ती सूची उप निरीक्षक श्याम सुन्दर कुमार द्वारा उन तीनों पास मौजूद शराब को मोके की कार्यवाही पूर्ण किया गया एवं गिरफ्तारी भी उप निरीक्षक एस. एस. कुमार के द्वारा की गयी।

अभय कुमार के जमातलाशी में एक अदद इस्तेमाली एंड्रायड मोबाईल विवो कंपनी का बरामद हुआ जिसमें जियो कंपनी का सिम सं 6200102416 एवं एप्पल कंपनी का एयरबड बरामद हुआ। रोहित कुमार के जमातलाशी में एक अदद इस्तेमाली एंड्रायड मोबाईल विवो कंपनी का बरामद हुआ जिसमें जियो कंपनी का सिम सं 9971536720 एवं सुमित कुमार के जमातलाशी में आई क्यू कंपनी का इस्तेमाली एंड्रायड मोबाईल जिसमें लगा जियों कंपनी का उक्त घटना के संबंध में जप्त शराब व गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को एक लिखित प्राथमिकी के साथी जीआरपी समस्तीपुर को सुपूर्द किया गया है जिसमें जीआरपी द्वारा मामला तीनों गिरफतार के विरुद्ध दर्ज किया है
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट