चोरी का 84 ग्राम सोना 320 चांदी पांच मोबाइल,और 43 हजार नगद बरामद, वाहन व उपकरण भी जप्त।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के शिक्षानगर में हुई बड़ी चोरी की घटना का मात्र पांच दिनों में सफल उद्भेदन कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी गए 84 ग्राम सोना, 319 ग्राम चांदी, 43 हजार नगद राशि, इस्तेमाल किया गया वाहन और चोरी के औजार बैंक पासबुक एटीएम भी बरामद किया हैं. डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया की लहेरी थाना क्षेत्र के शिक्षानगर इलाके मे डीएसपी के घर चोरी की वारदात हुई थी.
जिसमे 300 ग्राम के आभूषण,1 किलो चांदी,और 8 लाख रुपये नकद चोरी होने का आवेदन दिया गया था. पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की। छापामारी कर चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ 5 अपराधियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की,अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र, मनिका चौक में छापामारी कर संबंधित ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया। दुकानदार ने चोरी का सोना-चांदी खरीदकर गलाने की बात कबूल की।
सभी आरोपी पूर्व से ही पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क