समस्तीपुर में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित,राजद,सीपीआई,सीपीएम,वीआईपी के जिलाध्यक्ष व सचिव थे मौजूद

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर में महागठबंधन समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय बारापथहर मोहल्ला में संपन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता राजद ज़िला अध्यक्ष श्रीमती रोमा भारती ने की। बैठक में कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले), सीपीआई, सीपीएम एवं वीआईपी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष/सचिवगण उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बचे हुए प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर समन्वय समिति का शीघ्र गठन किया जाएगा ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मज़बूत किया जा सके।साथ ही, बैठक में यह गंभीर चिंता व्यक्त की गई कि मतदाता सूची के लिए फॉर्म भरवाने के बावजूद मतदाताओं को उसकी प्राप्ति रसीद नहीं दी जा रही है, जिससे पारदर्शिता एवं मतदाता अधिकारों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इस पर इंडिया गठबंधन ज़िला समिति द्वारा प्रशासन से यह मांग की गई कि सभी मतदाताओं को समय पर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई जाए।

समस्तीपुर में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित,राजद,सीपीआई,सीपीएम,वीआईपी के जिलाध्यक्ष व सचिव थे मौजूद 2इसके अतिरिक्त, दिनांक 09 जुलाई 2025 को आयोजित राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय चक्का जाम कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए महागठबंधन की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस का आभार प्रकट किया गया। बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता कांग्रेस से मो. अबु तमीम, देवेंद्र नारायण झा, राजद से श्री राजेश्वर महतो, सत्यविंद पासवान, भाकपा (माले) से उमेश कुमार, सीपीएम से रामाश्रय महतो, सीपीआई से रामचंद्र महतो, सुधीर कुमार देव , वीआईपी से आदर्श कुमार पिंटू आदि लोग मौजूद थें। बैठक ने स्पष्ट संदेश दिया कि महागठबंधन जनहित के मुद्दों पर एकजुट है और आने वाले समय में जन-संवेदनशीलता के हर विषय पर सामूहिक हस्तक्षेप करता रहेगा।

Share This Article