बेगूसराय जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के साथ विषेश गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय-समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में जिला पदाधिकारी, बेगूसराय  तुषार सिंगला की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।

- Sponsored Ads-

बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी अवर निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 01.09.2025 को SIR में दावे – आपत्तियों को दर्ज कराने की अंतिम तिथि है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत 30 सितम्बर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी राजनीतिक दल को दावा आपत्ति करना है तो अपने BLA – 2 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।

बेगूसराय जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के साथ विषेश गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित 2इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य अभी निरन्तर चलता रहेगा, कोई भी नए योग्य मतदाता का नाम जोड़ने हेतु प्राप्त 6 भरकर BLO या प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे अपने स्तर से मतदाताओं को इस प्रक्रिया में सहयोग हेतु प्रेरित करें ताकि सभी योग्य मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करा सकें।

Share This Article