सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिंप में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

बुधवार की देर शाम में अज्ञात अनियंत्रित वाहन से ठोकर लगने  से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ! परिजनो ने आनन फानन में उसे बेगुसराय के एक प्राईवेट अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया । वहां ईलाज के क्रम उसकी मौत होगयी । मृतिका की पहचान वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी राम दुलार चौरसिया की 44वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रुप मे कि गयी है!

- Sponsored Ads-

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और थाने मे लिखित रूप में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमीकी दर्ज कराईए गयी है। मौके पर थाने की पुलिस ने पहुंच कर  घटना से संबंधित मामले को तहकीकात करते हुए लाश को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया! घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की हुजुम उमड़़ पड़ी 

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिंप में मचा कोहराम 2मुखिया त्रिपुरारि कुमार उर्फ भेटरू, डा० गीता प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चुन्नु कुमार चंदन, समाज सेवी राम प्रवेश चौरसिया, राजीव कुमार , जीतेन्द्र साह, राकेश कुमार सहित सेकरों लोगों ने पीड़ीत परिवार को संत्वोना दी और भरपुर सहयोग करने काअस्वासन दिया!

Share This Article