बछवाड़ा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में स्कूल के छत से गिरकर छठी का छात्र घायल

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में मंगलवार की दोपहर एक छात्र विद्यालय के छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।  विद्यालय में मौजूद शिक्षक समेत छात्रों ने बेहोश छात्र को देखकर जोर जोर से चिखने चिल्लाने लगा। छात्रों की आवाज सुनकर विद्यालय के आसपास के ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में स्कूल के छत से गिरकर छठी का छात्र घायल 2जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया । घायल छात्र कन्या मध्य विद्यालय के वर्ग छह का छात्र था । घायल छात्र की पहचान रानी एक पंचायत के झमटिया गांव निवासी वीरेन्द्र महतो का करीब 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गयी है। घटना को लेकर कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में अध्यनरत छात्र संदीप कुमार, शिवम कुमार, समीर कुमार, रीया कुमारी, सोनी कुमारी, रीतू कुमारी, रागनी कुमारी, नितू कुमारी, संजना कुमारी आदि छात्र-छात्रों ने बताया कि हम सभी छात्रों को शिक्षको के द्वारा विद्यालयों की साफ सफाई तथा गमले में फुल लगाने के लिए बोला गया।

बछवाड़ा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय झमटिया में स्कूल के छत से गिरकर छठी का छात्र घायल 3जो छात्र साफ सफाई व फुल लगाने के लिए तैयार नहीं हुआ वैसे छात्रों को मारपीट करने की बात कही गयी। जिसके भय से सभी छात्र छत पर गमले में फुल लगाने के गया। फुल लगाने के दौरान छात्र का पैर छत से फिसल गया और छात्र गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों छत से गिरने में विद्यालय के शिक्षक के लापरवाही की बात कही। घटना के बाद मामले में जब विद्यालय के एचएम गीता कुमारी से सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाईल बंद पाया गया। मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। जांचोपरांत शिक्षक पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article