डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है…जहा तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। बारात में शामिल होने जा रहे घोड़ा सवार युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिसमें युवक और घोड़ा—दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले ने इलाके में हड़कंप मच गया है।

आपको बताते चले बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव में देर शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव निवासी वशिष्ठ कुमार, पुत्र सुरेंद्र यादव, बारात में शामिल होने के लिए घोड़े पर सवार होकर पर्रा गांव पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने घोड़े पर सवार वशिष्ठ कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घोड़ा और युवक—दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।बारात में शामिल लोग स्तब्ध रह गए और खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है।फिलहाल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन सदमे में हैं।जांच जारी है… और क्या यह तेज रफ्तार लापरवाही का मामला है या कुछ और, पुलिस सभी पहलुओं पर कार्रवाई कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क