घटना नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे छत पर खेलने के दौरान बाढ़ के पानी मे गिरने से एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे मायूसी छाई हुई है। मृतक का घर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है इसलिए समय पर नाव नहीं पहुंचने के कारण बच्ची के इलाज मे देर होने से बच्चे को नहीं बचाया जा सका। घटना नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस की है।
मृतक बच्चे पहचान नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस के रहने वाले नीतीश राय के दो वर्षीय पुत्री खुशवी कुमारी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे मृतक के दादा ने बताया की उनका इलाका बाढ़ की चपेट मे है जिसकी बजह से वो लोग घर की छत पर रहते है। इसी क्रम मे छत पर खेलने के दौरान बच्ची पानी मे गिर गई। जिसके बाद उसे किसी तरह पानी से निकाला गया।
बाद मे नाव के इंतजार मे काफी समय बीत गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए दरियापुर के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया जहाँ दबा और सुई आदी दी गई। लेकिन बच्ची की जान नहीं बच पाई। दादा ने बताया की अगर समय पर नाव मिल जाता तो उनके पोती की जान बच जाती। बताते चले की बेगूसराय मे जल प्रलय से सैकड़ो गावं बाढ़ की चपेट मे आया हुआ है जहाँ लगातर किसी ना किसी तरह अब तक दस लोगो की मौत हो चुकी है।
डीएनबी भारत डेस्क