Header ads

नालंदा: खेतो में जलाए गए पराली की चिंगारी से एक दर्जन घरों में लगी आग, आग से झुलसकर तीन मवेशी की मौत

DNB BHARAT DESK

 

पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, थरथरी प्रखंड के शेखपुरा डीह की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के शेखपुरा डीह गांव में रविवार को आग लगने की वजह से दर्जनों घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा खाने-पीने का सामान, कपड़े और तीन मवेशी भी जल गए। आग लगने की वजह मिर्जापुर गांव में पराली जलाना बताया जा रहा है।तेज हवा चलने से पराली की चिंगारी फैलते हुए गांव तक पहुंच गई और वहां के दर्जनों घरों को अपने चपेट में ले लिया।

नालंदा: खेतो में जलाए गए पराली की चिंगारी से एक दर्जन घरों में लगी आग, आग से झुलसकर तीन मवेशी की मौत 2घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहा। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। दर्जनों घर जलकर राख हो गए और लोगों का सामान और मवेशी भी जल गए। आग लगने से पीड़ित परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को फिलहाल 10 किलो अनाज मुहैया कराया है।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा: खेतो में जलाए गए पराली की चिंगारी से एक दर्जन घरों में लगी आग, आग से झुलसकर तीन मवेशी की मौत 3पीड़ित परिवारों में सुबली देवी, बिहारी मांझी, शशिभूषण, नारद कुमार आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने से उनका सब कुछ जलकर राख हो गया है। अब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। दिन भर गांव में जहां-तरह रहकर गुजारा करना पड़ रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article