रानी दो पंचायत के बेगमसराय गंगा घाट की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गंगा घाट पर सोमवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान ज्यादा पानी में चले जाने के कारण 9 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी। मृतक बालक अपने ननिहाल आये हुए था। मृतक बालक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव निवासी अरविन्द कुमार का 9 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में की गयी है।
मृतक अपने माता पिता के साथ रक्षा बंधन के अवसर पर रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी अपने नाना बिनोद साह के यहां आये हुए था। सोमवार की सुबह उक्त बालक अपने छोटे भाई के साथ बेगमसराय गंगा घाट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान बालक का पैर फिसल गया और ज्यादा पानी में चला गया। जिस कारण बालक की डूबकर मौत हो गयी। डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। ग्रामीणों के द्वारा पानी में बच्चे की खोजबीन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे के बाद बालक के शव को पानी से निकाला गया।
शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। परिजनों का रो रो बुरा हाल बन गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने बछवाड़ा थाना को दिया। सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बालक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। वही घटना के बाद पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार,पेक्स अध्यक्ष मनीष कुमा,पूर्व उप प्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ़ मल्ली राय आदि लोगो ने परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया । उन्होंने मृत बालक के आश्रित को प्रशासन के द्वारा जल्द अनुग्रह राशि देने की मांग की ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट