घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुचौली गांव की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग का लापरवाही सामने आया है जहां जर्जर बिजली का तार टूटने के कारण करंट के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुचौली गांव की है।मृत महिला की पहचान बुचौली गांव के रहने वाले सोचित पासवान की 30 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि सोनी देवी अपने घर के सामने सुबह-सुबह झाड़ू लगा रही थी। तभी बिजली का जर्जर तार टूट कर शरीर पर गिर गया। जिससे करंट लगने से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि कई महीने से बिजली का तार पूरी तरह से जर्जर था। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी तार को दुरुस्त नहीं किया गया आज अचानक जर्जर तार टूट कर शरीर पर गिर गया जिससे महिला की मौत हो गई है।
उन्होंने यह भी बताया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण महिला की जान गई है। फिलहाल मौत के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई जा रही है। वही इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला के पति प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता है। वही मृतका के दो पुत्री एवं एक पुत्र है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट