Header ads

बेगूसराय में जर्जर बिजली का तार टूटकर गिरने से एक महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुचौली गांव की है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग का लापरवाही सामने आया है जहां जर्जर बिजली का तार टूटने के कारण करंट के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।  मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुचौली गांव की है।मृत महिला की पहचान बुचौली गांव के रहने वाले सोचित पासवान की 30 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में की गई है।

बेगूसराय में जर्जर बिजली का तार टूटकर गिरने से एक महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि सोनी देवी अपने घर के सामने सुबह-सुबह झाड़ू लगा रही थी। तभी बिजली का जर्जर तार टूट कर शरीर पर गिर गया। जिससे करंट लगने से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि कई महीने से बिजली का तार पूरी तरह से जर्जर था। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी तार को दुरुस्त नहीं किया गया आज अचानक जर्जर तार टूट कर शरीर पर गिर गया जिससे महिला की मौत हो गई है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में जर्जर बिजली का तार टूटकर गिरने से एक महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3उन्होंने यह भी बताया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण महिला की जान गई है। फिलहाल  मौत के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई जा रही है। वही इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला के पति प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता है। वही मृतका के दो पुत्री एवं एक पुत्र है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article