घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में जहरीले सांप काटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरा गांव के रहने वाले कैलाशपति के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि वह घर में काम कर रहे थे तभी अचानक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने के बाद कैलाशपति बेहोश होकर गिर गए। आनन फानन में परिजनों ने उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बीरपुर थाना पुलिस कुड़ी मौके पर वीरपुर थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क