ग्यारह सौ रुपए की दर से लगभग 31 करोड़ की राशि किया गया ट्रांसफर
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से 1100 बढ़ाने के बाद अब धरातल पर भी इस योजना का लाभ लोगों को मिलने लगा है । आज बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कारगिल सभा भवन में सुरक्षा पेंशन के लाभूको के साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की है।

डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि बेगूसराय जिले में कुल दो लाख अठहत्तर हजार के आसपास लाभुक हैं। जिनके खाते में आज ग्यारह सौ रुपए की दर से लगभग 31 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीरता से जांच कर रही है कि यदि जिले में कहीं भी कोई उपयुक्त लाभुक छूट रहे हो तो उन्हें भी योजना से जोड़ा जाए जिससे कि वह योजना का लाभ उठा सके।
इसके लिए सभी प्रखंड में पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है एवं युद्ध स्तर पर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऐतिहासिक फैसला था और अब इसका लाभ लोगों को मिलने से लोगों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क