बैठक बीपीआरओ पर 5 लाख 22 हजारे रुपये गबन करने का आरोप लगाया।
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख संजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सीएचसी परिसर में वर्षों से अधूरे पड़े चाहरदीवारी निर्माण को अविलंब पूर्ण कराने सहित अन्य विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने बीपीआरओ पर 5 लाख 22 हजारे रुपये गबन करने का आरोप लगाया।
वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने सदन में पूरे क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की लिखित शिकायत किया है। बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बीईओ दानी राय,
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मृत्युंजय झा, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आनंद कुमार, मुखिया उषा देवी, राकेश रामचंद महतो, मेघौल मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, फफौत मुखिया उषा देवी, खोदावंदपुर मुखिया शोभा देवी, बरियारपुर पूर्वी मुखिया माजिद हुसैन, बाड़ा मुखिया बेबी देवी, सागी मुखिया इरशाद आलम, दौलतपुर मुखिया उमा चौधरी के अलावे अन्य मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट