समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी राजू साहनी ने मृतक के पीड़ित परिवार को 6 माह का उपलब्ध कराया राशन

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत महेश पट्टी पंचायत वार्ड 13 में युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा मृतक परिवार को 6 माह का राशन उपलब्ध करवाया गया वहीं आपको बताते चले की कुछ माह पूर्व बतहु दास अपने दरवाजे पर गाय को चारा देने के दौरान गाय के द्वारा पटकने पर कमर टूट गया विगत कुछ महीनो से उनका इलाज चल रहा था जहां 7, 8 दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई

इसकी खबर युवा समाजसेवी राजू सहनी तक पहुंचाई गई वहीं राजू साहनी को इसकी खबर लगते ही मृतक के परिवार के घर पहुंच कर 6 माह की राशन उपलब्ध करवाया गया

समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी राजू साहनी ने मृतक के पीड़ित परिवार को 6 माह का उपलब्ध कराया राशन 2वहीं आपको बताते चले कि युवा समाज से भी राजू साहनी के द्वारा उजियारपुर प्रखंड में आपातकालीन मौत या किसी प्रकार की घटना होते हैं उनको जल्द से जल्द उनके द्वारा मदद किया जाता है यही नहीं धर्म से भी जुड़े हुए धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वहीं उपस्थित उमा , मुखिया पति भाईजान, मोहम्मद जाकिर, सुजीत कुमार, रोशन दास, एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।

Share This Article