युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा उजियारपुर प्रखंड में आपातकालीन मौत या किसी प्रकार की घटना होने पर पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद किया जाता है
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत महेश पट्टी पंचायत वार्ड 13 में युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा मृतक परिवार को 6 माह का राशन उपलब्ध करवाया गया वहीं आपको बताते चले की कुछ माह पूर्व बतहु दास अपने दरवाजे पर गाय को चारा देने के दौरान गाय के द्वारा पटकने पर कमर टूट गया विगत कुछ महीनो से उनका इलाज चल रहा था जहां 7, 8 दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई
इसकी खबर युवा समाजसेवी राजू सहनी तक पहुंचाई गई वहीं राजू साहनी को इसकी खबर लगते ही मृतक के परिवार के घर पहुंच कर 6 माह की राशन उपलब्ध करवाया गया
वहीं आपको बताते चले कि युवा समाज से भी राजू साहनी के द्वारा उजियारपुर प्रखंड में आपातकालीन मौत या किसी प्रकार की घटना होते हैं उनको जल्द से जल्द उनके द्वारा मदद किया जाता है यही नहीं धर्म से भी जुड़े हुए धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वहीं उपस्थित उमा , मुखिया पति भाईजान, मोहम्मद जाकिर, सुजीत कुमार, रोशन दास, एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट