भगवानपुर प्रखंड में छठ महापर्व के अवसर 200 व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल व प्रसाद सामग्री का किया गया वितरण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के मेहदौली गांव में आस्था और उत्साह के प्रतीक छठ महापर्व के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी शनिवार को समाजसेवी कमलाकांत सिंह द्वारा अपने आवास पर 200 से अधिक छठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल, गेहूं, कद्दू एवं प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान पूरे गांव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल व्याप्त रहा।

भगवानपुर प्रखंड में छठ महापर्व के अवसर 200 व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल व प्रसाद सामग्री का किया गया वितरण 2

समाजसेवी कमलाकांत सिंह ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों की सेवा को सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए इस कार्य को निरंतर करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महान पर्व है, जो समाज में भक्ति, स्वच्छता और एकता का संदेश देता है।इस अवसर पर अविनाश कुमार, अजनीश कुमार, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और व्रतियों को शुभकामनाएं दीं।पूरे आयोजन में श्रद्धा, सेवा और भक्ति की भावना झलकती रही

 

Share This Article