नगर थाना क्षेत्र के बाइपास खाटू श्याम मंदिर के पास की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास खाटू श्याम मंदिर के पास कुछ युवकों ने निजी चैनल के पत्रकार फिरोज़ आलम उर्फ झुन्नू बाबा को घेरकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पत्रकार को हाथ व पैर के अलावे चेहरे पर गंभीर चोटे आई है। इसके अलावे सीने में भी चोट है। सदर अस्पताल में डाॅ. दशरथ ने उनका उपचार किया। डाॅक्टर ने बताया कि जख्मी को अंदरूनी चोटे अधिक है, वहीं कई जगह फूट भी गया है। जख्मी पत्रकार ने सीने में दर्द की शिकायत की है। अधिक उम्र होने के कारण हड्डी कमजोर है, जिस कारण उन्हें सीने का एक्स-रे कराने को कहा गया है।
इधर नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच जख्मी पत्रकार का फर्द बयान दर्ज किया है। जिसके आधार पर नगर थाने में तीन नामजद व अन्य अज्ञात के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी जाने की प्रकिया जारी है। जख्मी पत्रकार ने अफताब आलम, इम्तियाज आलम व इरशाद आलम समेत अन्य अज्ञात को आरोपित किया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट