Header ads

बरौनी में अपराधियों ने आलू व्यवसायी को गोलीमार कर किया घायल, जांच में जुटी फुलवड़िया थाना की पुलिस

DNB Bharat

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बगराहाडीह सब्जी मंडी में देर रात व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, व्यवसायी गंभीर रूप से घायल।

डीएनबी भारत डेस्क 

15 जनवरी की देर रात लगभग 9 बजे फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगराहाडीह सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल सवार  अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी को गोलीमार कर घायल कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र के सबसे बड़े सब्जी मंडी के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की देर रात लगभग 9 बजे जब आलू व्यवसायी बगराहाडीह धनकौल पंचायत निवासी पंकज राय दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में था उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी पंकज राय पर गोली चलाता हुआ फरार हो गया।

उक्त घटना में घायल पंकज राय को पीठ में गोली लगी और वह घायल अवस्था में गिर गया। घटना स्थल पर मौजूद घायल व्यवसायी को उसके स्टाफ और अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उचित चिकित्सा के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -
Header ads

इधर उक्त घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी गई। फुलवड़िया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जानकारों के मुताबिक गोलीकांड में घायल व्यवसायी के पीठ में गोली फंसी हुई है जिसे ऑपरेशन कर निकाला जाएगा। साथ ही आलू व्यवसायी को गोली किस कारण मारी गई इसका खुलासा अभीतक नहीं हो सका है। वहीं उक्त घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है तो परिजन दहशत में हैं।

TAGGED:
Share This Article