बेगूसराय में शादी से इंकार करने पर दंपति की जमकर पिटाई,घायल दंपति का अस्पातल में चल रहा ईलाज

DNB BHARAT DESK

घायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गावं के रहने वाले शेख रहमत हुसैन के 65 वर्षाय पुत्र लाल मोहमद एबं लाल मोहमद की पत्नी हसीना हुसैन के रूप मे की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपने ही रिश्तेदारों से बेटी की शादी से इनकार करने से नाराज़ रिश्तेदारों ने एक दंपत्ति की लाठी डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर दिया। जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गाया।वही इस मामले मे गंभीर रूप से घायल दंपत्ति का इलाज बेगूसराय से अस्पताल में चल रहा है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में शादी से इंकार करने पर दंपति की जमकर पिटाई,घायल दंपति का अस्पातल में चल रहा ईलाज 2हालांकि इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जहां रिश्तेदारों के द्वारा दंपत्ति को बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई की जा रही है। अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से रिश्तेदारों के द्वारा दंपत्ति को लाठी डंडे से पिटाई कर रहे हैं। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव की है।

बेगूसराय में शादी से इंकार करने पर दंपति की जमकर पिटाई,घायल दंपति का अस्पातल में चल रहा ईलाज 3

पीड़ित ने आरोप लगाया है की शादी से इंकार करने पर आरोपियों द्वारा एक हजार के कागजात पर जमीन लिखने को कहाँ ऐसा नहीं करने पर दंपत्ति को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया गया है। घायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गावं के रहने वाले शेख रहमत हुसैन के 65 वर्षाय पुत्र लाल मोहमद एबं लाल मोहमद की पत्नी हसीना हुसैन के रूप मे की गई है। इस मामले लाल मोहमद ने आरोप ओर पत्नी हसीना बानो ने आरोप लगाया है की उसके रिश्तेदार द्वारा उनकी बेटी से शादी करने को कहाँ गया जिसका विरोध उनकी बेटी ओर उनके द्वारा किया गया।

बेगूसराय में शादी से इंकार करने पर दंपति की जमकर पिटाई,घायल दंपति का अस्पातल में चल रहा ईलाज 4जिसके बाद रिश्तेदारो द्वारा एक हजार के कागजात पर जमीन लिखने को कहाँ गया जिसका बिरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई की गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित परिवारों के द्वारा साहेवपुर कमाल थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल दोनों तरफ से आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article