नालंदा: पपरनौसा गांव से अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नूरसराय थाना इलाके के पपरनौसा गांव से अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है । किशोर रामजतन पासवान का 10 वर्षीय पुत्र विक्रांत उर्फ विक्रांता हैं। किशोर ने बताया कि गांव के ही कारू पासवान समेत दो व्यक्ति उसे मोबाइल दिलाने का झांसा देकर गांव से लेकर चला गया । वहां से पटना ले गया । दूसरे दिन फतुहा स्टेशन दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

- Sponsored Ads-

इसी बीच वह मोबाइल दिलाने का जिद्द करने लगा इसपर दोनों ने उसके साथ मारपीट भी किया। जिसपर वह रोने लगा तो धीरे धीरे कर भीड़ इकट्ठा होने लगा भीड़ बढ़ता देख उसे छोड़कर दोनो वहां से फरार हो गया । किशोर की माने तो रास्ते भर दोनों पैसा मिलने पर बराबर हिस्से में बाटने की बात कह रहा था।

नालंदा: पपरनौसा गांव से अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद 2नुराराय पुलिस ने बताया कि 17 जून को पपरनौसा कि एक महिला ने अपने बच्चे के अपहरण और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया था । मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू किया गया तो बच्चे को छोड़ दिया । पुलिस ने बच्चे को एक गोदाम के पास से सकुशल बरामद किया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article