समस्तीपुर: छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान गोली मारकर किया हत्या,परिजन लगा रहे हैं प्रेमी शिक्षक पर हत्या का आरोप

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही एक छात्रा की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में आग लग दी है। परिजन उसी स्कूल के एक शिक्षक पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने बघउनी के पास दरभंगा- सिंघिया- रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी कर रहे है मृतका की पहचान परसा गांव के तेलिया टोल उत्तर परसा गांव निवासी विजय कुमार मंडल की 19 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई। बताया गया कि वह बहेड़ी में कोचिंग के लिए घर से निकली थी।

समस्तीपुर: छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान गोली मारकर किया हत्या,परिजन लगा रहे हैं प्रेमी शिक्षक पर हत्या का आरोप 2

वह घर से पगडंडी वाले रास्ता पकड़ कर बगीचा होते जा रही थी। उसी क्रम में परसा गांव एवं बघौनी के बीच एक बगीचे के रास्ते में जाने के क्रम में ही अज्ञात बदमाश के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरह दौड़ पड़े। लोगों के पहुंचने पर वह अचेतावस्था में गिरी मिली। लोग उसे डाॅक्टर के पास ले गये लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।आक्रोशित लोग आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मौके पर चार थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की आरोपी शिक्षक को अपनी बहन से प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रही थी।

समस्तीपुर: छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान गोली मारकर किया हत्या,परिजन लगा रहे हैं प्रेमी शिक्षक पर हत्या का आरोप 3बताया जा रहा है कि गुड़िया की बड़ी बहन के साथ आरोपी टीचर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुड़िया कुमारी इसका विरोध कर रही थी, जिसकी वजह से आरोपी शिक्षक नाराज था। गुड़िया बीपीएससी की तैयारी के लिए रोजाना सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा जिले के बहेड़ी जाया करती थी। परिवार के अनुसार, निजी हाई स्कूल का शिक्षक उसे लगातार धमकियां दे रहा था। इस संबंध में परिवार ने दो-तीन महीने पहले शिवाजीनगर थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का आरोप है कि समय रहते शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह घटना घटी है।

समस्तीपुर: छात्रा को कोचिंग जाने के दौरान गोली मारकर किया हत्या,परिजन लगा रहे हैं प्रेमी शिक्षक पर हत्या का आरोप 4गुड़िया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। सोमवार सुबह जब वह पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी उस पर गोली चला दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटनास्थल पर रोसड़ा डीएसपी भी पहुंच चुके है। आक्रोशित लोग पुलिस को छात्रा का शव उठाने नहीं दे रहे है।

Share This Article