इनके पास से लूटा गया सोना, मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बेगूसराय में लगातार हो रही लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया सोना, मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।इस मामले में सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पिछले कुछ हफ्तों से बेगूसराय में हथियार के बल पर राहगीरों और आम नागरिकों से लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं।
पुलिस ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई शुरू की थी।सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस को लुटेरों के सुराग मिले।इसके बाद सिंघौल थाना की टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 6 लुटेरों को धर दबोचा।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बीते तीन महीनों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। ये गिरोह सुनसान जगहों पर राह चलते लोगों को निशाना बनाता था और हथियार दिखाकर कीमती सामान लूट लिया करता था।
गिरफ्तारी के साथ ही कई लूट की घटनाओं का भी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। डीएसपी आनंद पांडे ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में लूट की घटनाओं में भारी कमी आने की उम्मीद है।पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा गया सोना, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क