Header ads

भगवानपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहद गुरुवार की रात दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहद गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ए एस आई अमित कुमार ने संजात निवासी देवू चौरसिया की पत्नी रूणा देवी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया

भगवानपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल 2 वही शेरपुर निवासी पूजो तांती के पुत्र बालो तांती को 3लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है वही 40लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को भी विनष्ट किया गया । इस छापेमारी से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले लोगों में हरकंंप मच गया है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article