डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहद गुरुवार की रात दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहद गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ए एस आई अमित कुमार ने संजात निवासी देवू चौरसिया की पत्नी रूणा देवी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया
वही शेरपुर निवासी पूजो तांती के पुत्र बालो तांती को 3लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है वही 40लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को भी विनष्ट किया गया । इस छापेमारी से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले लोगों में हरकंंप मच गया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट