नालंदा: राजगीर विधानसभा में सड़क सौगात के साथ तेजस्वी पर वार, विधायक कौशल किशोर बोले, नीतीश नहीं कर रहे नकल, विपक्षी है कुछ भी कह सकते है

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

राजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशल किशोर ने बुधवार को सिलाव प्रखंड के हल्दीनगर गांव में करीब 58 लाख रुपये की लागत से बनी पक्की सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क से हल्दीनगर के ग्रामीणों को अब आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

नालंदा: राजगीर विधानसभा में सड़क सौगात के साथ तेजस्वी पर वार, विधायक कौशल किशोर बोले, नीतीश नहीं कर रहे नकल, विपक्षी है कुछ भी कह सकते है 2इसी के साथ विधायक ने दुर्गापुर में लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई पक्की सड़क का शिलान्यास भी किया। विधायक कौशल किशोर ने इस मौके पर कहा जनता की मांगों को प्राथमिकता देना ही हमारा कर्तव्य है। सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ होती हैं। हम हर गांव को मजबूत कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए संकल्पित हैं। 

नालंदा: राजगीर विधानसभा में सड़क सौगात के साथ तेजस्वी पर वार, विधायक कौशल किशोर बोले, नीतीश नहीं कर रहे नकल, विपक्षी है कुछ भी कह सकते है 3साथ ही, तेजस्वी यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने चुटकी ली। विधायक ने कहा कि जब जेडीयू के साथ 17 महीने तक आरजेडी की सरकार रही, तब इन योजनाओं को तेजस्वी यादव ने लागू क्यों नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार में पहले ही कर दी थी।

नालंदा: राजगीर विधानसभा में सड़क सौगात के साथ तेजस्वी पर वार, विधायक कौशल किशोर बोले, नीतीश नहीं कर रहे नकल, विपक्षी है कुछ भी कह सकते है 4नीतीश कुमार नकल नहीं कर रहे, बल्कि तेजस्वी यादव ही नकल कर रहे हैं। विपक्ष के नेता होने के नाते वे कुछ भी कह सकते हैं,” विधायक ने कहा।

Share This Article