हल्दीनगर में 58 लाख की सड़क उद्घाटन और दुर्गापुर में 98 लाख की सड़क का शिलान्यास, विधायक बोले: तेजस्वी ने 17 महीने में तेजस्वी ने क्या किया?”
सिटी रिपोर्टर।बछवाड़ा

राजगीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशल किशोर ने बुधवार को सिलाव प्रखंड के हल्दीनगर गांव में करीब 58 लाख रुपये की लागत से बनी पक्की सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क से हल्दीनगर के ग्रामीणों को अब आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
इसी के साथ विधायक ने दुर्गापुर में लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई पक्की सड़क का शिलान्यास भी किया। विधायक कौशल किशोर ने इस मौके पर कहा जनता की मांगों को प्राथमिकता देना ही हमारा कर्तव्य है। सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ होती हैं। हम हर गांव को मजबूत कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए संकल्पित हैं।
साथ ही, तेजस्वी यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने चुटकी ली। विधायक ने कहा कि जब जेडीयू के साथ 17 महीने तक आरजेडी की सरकार रही, तब इन योजनाओं को तेजस्वी यादव ने लागू क्यों नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार में पहले ही कर दी थी।
नीतीश कुमार नकल नहीं कर रहे, बल्कि तेजस्वी यादव ही नकल कर रहे हैं। विपक्ष के नेता होने के नाते वे कुछ भी कह सकते हैं,” विधायक ने कहा।
डीएनबी भारत डेस्क