घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बच्चों के बीच हुए विवाद में दबंगों ने एक सदर अस्पताल कर्मी की पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है।
घायल कन्हैया कुमार ने बताया कि वह सदर अस्पताल खगड़िया में कार्यरत है और जब वह ड्यूटी जा रहा था उसी वक्त गांव के रहने वाले मसूदन यादव, हिटलर यादव ,कन्हैया यादव समेत तकरीबन सात लोग तीन बाइक पर सवार होकर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो सभी आरोपियों ने मिलकर पिस्टल के बट एवं लाठी डंडे से पीट-पीटकर कन्हैया कुमार को घायल कर दिया।
कन्हैया कुमार ने बताया कि पूर्व में उसके भतीजे के साथ हिटलर यादव का विवाद हुआ था और उसी वक्त से लगातार उसका परिवार आरोपियों के निशाने पर था। आज आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल कन्हैया कुमार ने जिला प्रशासन से न्याय के साथ-साथ सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
डीएनबी भारत डेस्क