समस्तीपुर जिले में दरवाजे पर खड़ी ऑटो में सोए दिव्यांग ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

DNB Bharat Desk

मनीष दिन भर टेंपो चलाकर देर रात्रि अपने घर आया। टैंपू में ही सोया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

डीएनबी भारत डेस्क

ठंड के जाते ही और गर्मी के धमकते ही अपराधियों ने एक बार फिर से जिले को दहलाना शुरू कर दिया है। जहां शनिवार की देर शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक पर अपराधियों ने लूटपाट के प्रयास में जमकर फायरिंग की, वहीं, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी अपने ऑटो में सोए हुए एक दिव्यांग ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी पहचान पटपारा वार्ड 3 निवासी मंटून शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।समस्तीपुर जिले में दरवाजे पर खड़ी ऑटो में सोए दिव्यांग ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या 2

 

बता दें कि थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर वार्ड 3 में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक दिव्यांग टेंपो चालक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष दिन भर टेंपो चलाकर देर रात्रि अपने घर आया। टैंपू में ही सोया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है। बता दें कि मृतक दो भाइयों में बड़े थे।

- Sponsored Ads-

छोटे भाई सोनू कुमार है। वहीं मृतक मनीष कुमार शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी हैं, परंतु पत्नी छोड़ कर चली गई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। तथा घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।समस्तीपुर जिले में दरवाजे पर खड़ी ऑटो में सोए दिव्यांग ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या 3

मृतक मनीष के पिता मणिकांत और भाई सोनू का बताना है कि 6 दिन पूर्व गांव का एक युवक शिवम खगड़िया में शराब के साथ पकड़ा गया था। जिस के परिजनों को शक था कि पुलिस के लिए मुखबिरी का काम मनीष ने किया है। शिवम अभी जेल में है। मृतक के पिता और भाई ने आरोप लगाया है कि शिवम का भाई मणिकांत ने इस घटना को अंजाम दिया है। मणिकांत को लोगों ने हाथ में पिस्तौल लेकर भागते हुए देखा है।

समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी की रिपोर्ट

Share This Article