कैमूर: पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश, युवक की अपनी प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर कराई हत्या, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर :-कैमुर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में  प्रयागराज थाना मेजा के अभिषेक पांडे जो मोहनिया में रहकर किसी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।  जिनके गायब होने की परिजनों ने सूचना 7 सितंबर 2024 को मोहनिया थाने में  आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया । मोहनिया पुलिस ने इस मामले का अनुसंधान करते हुए युवक के डेड बॉडी को औरंगाबाद नबीनगर के कैनाल से बरामद कर लिया । और इस मामले का खुलासा कर भी किया अभिषेक पांडे जिस मकान में रहता था उसी मकान में संगीता कुमारी जो उसकी प्रेमिका थी जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

कैमूर: पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश, युवक की अपनी प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर कराई हत्या, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार 2दोनों एक ही मकान में रहते थे दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग काफी दिनों से था। लेकिन समय बीते ही संगीता कुमारी को किसी दूसरे प्रेमी से प्रेम हो गया जो कि झारखंड गढ़वा का रहने वाला था। इस बात की  भनक अभिषेक को हो गयी थी। इस अनबन और लड़ाई झगड़े से प्रेमिका परेशान होकर अपने दूसरे प्रेमी से युवक अभिषेक पांडे को अपने रास्ते से हटाने का योजना बना डाली। और संगीता कुमारी अपने पूर्व प्रेमी को लेकर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से नवीनगर ले गयी।

- Sponsored Ads-

कैमूर: पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश, युवक की अपनी प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर कराई हत्या, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार 3यह कह कर वहां कुछ लोगों को गाड़ी फाइनेंस करना है और  हम लोग घूमेंगे जिस पर अभिषेक पांडे तैयार हो जाते हैं और अभिषेक पांडे नबीनगर पहुंच जाते हैं लेकिन अब इनको क्या पता कि वहां पर इनका मौत इंतजार कर रहा था।   संगीता कुमारी के दूसरे प्रेमी और उसके साथियों ने ट्रेन से उतरने के बाद इनको पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया ।और उनके डेड बॉडी को कोयल नदी के कैनालमें फेंक दिया। और प्रेमिका पुनः वापस चली आई यह बात प्रेमिका आसानी से पुलिस की पूछताछ में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन प्रेमिका को क्या पता की कानून के हाथ लम्बे होते है।

कैमूर: पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश, युवक की अपनी प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर कराई हत्या, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार 4वही मोहनिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी बताते हैं कि युवक अभिषेक पांडे के अपहरण का मामला 7 तारीख को दर्ज किया गया था जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेजा थाने क्षेत्र का रहने वाला था।वह जिस मकान में रहते थे इस मकान में एक महिला बरैथा गांव की रहने वाली थी जिससे इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था ।उसे महिला के साथ इनका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था लेकिन वह महिला किसी और से भी प्यार करती थी।  महिला ने अपने रास्ते से हटाने की साजिश अपने  प्रेमी के द्वारा मिलकर रचा और इन्हें नबीनगर ट्रेन से ले गई ।और वहीं उसका जो प्रेमी झारखंड का रहने वाला है उसके साथ उसके और लोगों के द्वारा अभिषेक पांडे की हत्या कर दी गई

कैमूर: पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश, युवक की अपनी प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर कराई हत्या, पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार 5पुलिस सर्विलांस के अनुसार और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर प्रेमिका संगीता कुमारी  को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया इसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद से और पुलिस ने अपने अनुसंधान के क्रम में पाया की संगीता कुमारी का दूसरा प्रेमी जिस दिन संगीता कुमारी ने ट्रेन से लेकर अभिषेक पांडे को नबीनगर गई थी उसी दिन वह लोग इसकी हत्या कर दिए थे। और संगीता कुमारी  वापस चली आई पुलिस की गहनता से पूछताछ और अनुसंधान के द्वारा  डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया।इस हत्या का खुलासा हुआ और  फिलहाल संगीता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है और में जो लोग भी हत्या शामिल थे उनकी पहचान कर ली गई है जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article