मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखण्ड के मानिकपुर गांव स्थित बूथ संख्या 46 के मतदान कर्मी संजय का हृदयगति रूकने से मौत

DNB Bharat

मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखण्ड के मानिकपुर गांव स्थित बूथ संख्या 46 के मतदान कर्मी संजय की हार्ट अटैक से मौत।

डीएनबी भारत डेस्क 

3 नवंबर की अहले सुबह 4 बजे के लगभग मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखण्ड के मानिकपुर गांव स्थित बूथ संख्या 46 के मतदान केन्द्र पर ड्यूटी के लिए तैयार होने के क्रम में अचानक तबीयत खराब होने से एक मतदान कर्मी पी 3 की मौत हो गई। मृतक धनरूआ थाना क्षेत्र के धमौल गांव निवासी मतदान कर्मी संजय कुमार पीएचइडी पटना राजा बाजार विभाग के चपरासी पद पर कार्यरत थे। और मतदान कर्मी पी 3 के पद पर चुनाव कराने मोकामा विधानसभा गये थे। जानकारी के मुताबिक मतदान कर्मी की मौत हृदयगति रूकने से हुई है।

- Sponsored Ads-

मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखण्ड के मानिकपुर गांव स्थित बूथ संख्या 46 के मतदान कर्मी संजय का हृदयगति रूकने से मौत 2 वहीं इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि मृतक मतदान कर्मी का अहले सुबह साढ़े चार बजे के आसपास तबीयत खराब होने की सूचना मिली। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने का क्रम में रास्ते में ही हृदयगति रूकने से मतदान कर्मी की मौत हो गई। जो बहुत दुखद घटना है। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखण्ड के मानिकपुर गांव स्थित बूथ संख्या 46 के मतदान कर्मी संजय का हृदयगति रूकने से मौत 3

Share This Article