तीन शिफ्टों में पुलिस पदाधिकारियों, मजिस्ट्रेटों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क

सावन माह की अंतिम सोमवारी पर आगामी 4 अगस्त को कांवर यात्रा और थानेश्वर स्थान मंदिर में उमड़ने वाली भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। आमजन की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
प्रशासन द्वारा तीन शिफ्टों में पुलिस पदाधिकारियों, मजिस्ट्रेटों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यात्रा मार्ग पर यातायात को नियंत्रित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए तीन प्रमुख स्थलों पर ड्रॉपगेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इन सभी स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की तैनाती अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
ड्रॉपगेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था इन स्थानों पर की गई है :
– रेलवे ओवरब्रिज के नीचे तीनमुहानी पर
– समस्तीपुर नगर निगम गेट के सामनें
– नगर थाना गेट के सामने
श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के दृष्टिकोण से कई प्रमुख क्षेत्रों में पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग करते हुए सावन की सोमवारी को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक सम्पन्न बनाएं।
प्रशासन द्वारा नो-पार्किंग जोन घोषित किये गये क्षेत्रों में पटेल गोलंबर, एसडीओ गेट, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, थानेश्वर मंदिर के आसपास का स्टेशन रोड क्षेत्र, चीनी मिल चौक, मगरदही घाट अन्य प्रमुख सड़कें एवं कांवर यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़ा करना वर्जित रहेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट