प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप,  बोले- नीतीश सरकार सिर्फ 5 लोगों के भरोसे चल रही है, विधायक – मंत्री का कोई सुनने वाला नहीं

DNB BHARAT DESK

पटना। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बिहार में अफसरों का जंगल राज स्थापित करने के लिए जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 13 करोड़ बिहार के लोगों का भविष्य सिर्फ 5 लोग ही तय कर रहे हैं। वह 5 लोग है, पहले नीतीश कुमार खुद और उनके द्वारा चुने गए 4 सेवानिवृत्त अफसर जिनकी ना तो कोई संवैधानिक और ना ही जनता के प्रति किसी तरह की कोई जवाबदेही है।

- Sponsored Ads-

नीतीश कुमार ने सत्ता का इस तरह का केंद्रीकरण किया है कि जनता की तो छोड़िए नीतीश राज में अफसर विधायक और सांसद की भी नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अफसरों का जंगल राज चल रहा है जो दिन में कलम के माध्यम से लूट रहे हैं।

प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप,  बोले- नीतीश सरकार सिर्फ 5 लोगों के भरोसे चल रही है, विधायक - मंत्री का कोई सुनने वाला नहीं 2अफसर कोई भी काम बिना पीसी के नहीं करता। लालू जी के समय अपराधी रात को लूट-पाट करते थे लेकिन नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में ही लूट-पाट कर रहे है। अफसर राज का परिणाम यह है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में भ्रष्टाचार में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Share This Article