डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय की पुलिस ने कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ चूहबा को हिरासत में लिया है एवं पूछताछ कर रही है। दरअसल गुरुवार को दिनदहाड़े चकिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में अपराधियों के द्वारा जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था और इसको लेकर दुकानदार दहशत में थे तथा गंगा धाम के सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया था।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी उसमें संतोष कुमार एवं चूहबा के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। वही कुख्यात अपराधी चूहबा ने बताया कि पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि पुलिस ने उसे थाने पर बुलाया था और जैसे ही वह थाने पर पहुंचा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया ।
चूहबा के द्वारा गुरुवार की घटना में अपनी संलपिता से इनकार किया जा रहा है। फिलहाल चूहवा ने बताया कि वह बाइक से एक्सीडेंट कर गया था और इसलिए वह अभी चलने फिरने में भी असमर्थ था। फिलहाल चूहबा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क