डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बरौनी थाना काण्ड संख्या – 143/25 के अनुसंधान के क्रम में बेगूसराय जिले के बरौनी थाना एवं लाखो थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से बीती रात में लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत मँझलापुर में गुप्त सूचना के आधार पर दो युवक को चोरी के 7 मोबाइल फोन के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में बरौनी थाना के पुलिस गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार ने संभावित ठिकानों पर लाखो थाना पुलिस के सहयोग से चोरी के 7 मोबाइल फोन के साथ लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत मँझलापुर निवासी भगवान चौधरी के पुत्र अक्षय कुमार एवं अभिषेक कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभिषेक कुमार लाखो थाना के कई कांडों का वांछित अपराधी है। जिसमें अक्षय कुमार को बरौनी थाना पुलिस तथा अभिषेक कुमार को लाखो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। विदित हो कि विगत 5 सितंबर, 25 को फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया -03 के वार्ड नंबर -01 निवासी सज्जन कुमार के पुत्र कुन्दन कुमार ने बरौनी थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा है कि वह बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस पटेल चौक पर अंजली टेलीकॉम नाम से एक दुकान संचालित किए हुए हैं।
जिसमें 5 सितंबर को अज्ञात लोगों द्वारा दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर दुकान में रखा 17 पीस की पैड मोबाइल, 11 पीस रिपेयरिंग का मोबाइल, 4 पीस होम थिएटर, 24 पीस हेड फोन, 13 पीस ईयर फोन,8 पीस मोबाइल चार्जर, एवं एक आई फोन रिपेयरिंग का और नगद 14,200 रुपया चोरी कर लिया गया है। इस प्रकार से काण्ड संख्या -143/25 के सूचक कुन्दन कुमार ने अनुमानतः 73000 रुपया का नुकसान बताया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट