वीरपुर पुलिस ने पांच फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार , आरोपी में हड़कंप

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में वीरपुर थाना कांड संख्या 179/24 माॅवलिचिंग के नाम जद चार फरार आरोपी भवानान्दपुर निवासी मनोज पासवान, नीतीश कुमार,मनीष कुमार और गोलू कुमार के घर ईस्तहार चिपका कर, इश्तेहार के माध्यम से चेतावनी दिया है कि आप लोग कानून में आस्था रखते हुए अपने आप को समर्पण कर दें।

- Sponsored Ads-

वीरपुर पुलिस ने पांच फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार , आरोपी में हड़कंप 2नहीं तो कानून आगे की कार्रवाई सुरु कर देगी। इसी पंचायत के राजा पुर सिकरौहुला निवासी बुद्धन पासवान के घर भी थाना कांड संख्या 233/24 मर्डर केस के मामले में फरार रहने से ईस्तहार चिपकाया है।

वीरपुर पुलिस ने पांच फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार , आरोपी में हड़कंप 3इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वीरपुर थाना कांड संख्या 179/24 माॅवलिचिंग में मनोज पासवान, नीतीश कुमार, मनीष कुमार व गोलू कुमार भवानंदपुर के घर और थाना कांड संख्या 233/24 मर्डर केस के नाम जद आरोपी राजापुर सिकरौहुला निवासी बुद्धन पासवान के घर न्यायालय के आदेश पर ईस्तहार चिपकाया गया है।

Share This Article