दुकानदारों की सुरक्षा की व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा लगाने के आश्वासन पर दुकानदारों ने खोली दुकान।
दुकानदारों से कहा बाॅस का कहना नहीं मान रहे हो कहकर लाठी से पीटा।

डीएनबी भारत डेस्क
मिथिला की पवित्र तीर्थ भूमि सिमरिया धाम में आए दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिलता है। दुकानदारों के साथ मारपीट, छिनतई, गोलीबारी की घटना सिमरिया धाम के लिए आम बात हो गई हो। सिमरिया धाम में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने नकाब पहन कर राजेन्द्र पुल की तरफ से दुकानदार विनोद साव, गुड्डु झा, विदेशी साव, ललन सहनी सहित अन्य दुकानदार और होटल के स्टाप के साथ बाइक से पहुंचकर मारपीट करते हुए गोलीबारी कर सिक्स लेन पुल की ओर फरार हो गया।
जानकारी अनुसार मां त्रिभुवन तारिणी मिष्ठान भंडार के स्टाप सिमरिया घाट निवासी ललन सहनी ने बताया कि साढ़े आठ बजे के बाद दुकान में कांवरियों को चूड़ा दही दे रहे थे तभी एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश युवक आया। एक बाइक को स्टार्ट किए था।दो अपराधी लाठी लिए आया और एक लाठी मारा और बोला कि बाॅस का कहना नहीं मान रहे हो।तुम्हारा मालिक कहां है। कहते हुए गोलीबारी कर दिया। उसके बाद बगल के मनिहारी दुकानदार रविन्द्र निषाद ने बताया कि दुकान खुली थी।हम और हमारा दो वर्ष का नाती दिलखुश कुमार सोया था।
अपराधी ने कहा कि दुकानदार कहां है कहते हुए सीधे गोली चला दिया। गोली हमारे और नाती के बगल से गुजर गया। भगवान का शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ।हम दोनों नाना नाती बाल बाल बच गए। वही इससे पूर्व बाइक सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने राजेन्द्र पुल के पास मिठाई दुकानदार विनोद साव, होटल संचालक व दुकानदार गुड्डु झा, विदेशी साव सहित अन्य दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए और गोली चलाते हुए आया। अपराधियों द्वारा करीब आधा दर्जन फायरिंग किया। और फरार हो गया।घटना के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर दिया।
घटना की सूचना पाते ही सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया नीरज कुमार चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दुकानदारों से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में जानकारी ली। उसके बाद सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज चेक किया। इधर घटना की सूचना पाते ही सिमरिया घाट संवेदक दिलिप सिंह, दीपक सिंह,सुधीर सिंह सहित अन्य घाट पर पहुंच दुकानदारों से घटना की जानकारी ली।
वही घटनास्थल पर बरौनी सीओ सूरज कान्त, नप बीहट उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वार्ड प्रतिनिधि कुमार राजा, जिप सदस्य नीतीश कुमार, भाजपा नेता शंभू सिंह, सिमरिया दो मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी, रौदी कुमार, दुकानदार मोहन साव सहित अन्य ने पहुंचकर दुकानदारों का हौसला अफजाई करते हुए बंद दुकानों को खोलने और सुरक्षा व्यवस्था देने के आश्वासन बाद पुलिस पदाधिकारी के साथ बातचीत बाद दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान खोला। दुकानदार ओमप्रकाश साव, संतोष कुमार, रंजन कुमार, राजेश कुमार एवं मोहन साव सहित अन्य ने जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी से मांग किया कि सिमरिया धाम में दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर तीन शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती और पुलिस गश्त तेज हो।
सिमरिया धाम के सभी सड़कों पर जिला प्रशासन द्वारा अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। ताकि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो और दुकानदार बेखौफ होकर दुकानदारी कर सकें। उन्होंने कहा कि आए दिनों अपराधियों द्वारा दुकानदार से रंगदारी की मांग, मारपीट, गोलीबारी और गंगा नदी तट और अन्य क्षेत्रों में दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है।इन सभी घटनाओं पर रोक लगाई जाए।सदर डीएसपी टू पंकज कुमार ने बताया कि दुकानदार के लिखित मांग पर सिमरिया धाम में पुलिस बल की तैनाती और पुलिस गश्त तेज किया जाएगा।
और जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। अपराधियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने दो तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है। थानाध्यक्ष चकिया नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सभी अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट