भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर मुशहरी गांव स्थित बहियार की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर मुशहरी गांव स्थित बहियार में बुधवार की सुबह ठनका गिरने से एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं तीन घायल हो गए हैं। मृतिका की पहचान मानोपुर मुशहरी वार्ड संख्या एक निवासी रामकुमार सदा की 13 वर्षीया अंशु कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतिका की मां सावित्री देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
वहीं वज्रपात से घायल की पहचान मृतिका अंशु कुमारी की 8 वर्षीया बहन आंचल कुमारी, ललन सदा की 7 वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी व मानोपुर निवासी रमेश साह की लगभग 42 वर्षीया पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है। तीनों घायलों में आंचल कुमारी व मुस्कान का इलाज भगवानपुर पीएचसी में किया जा रहा है। जबकि संजू देवी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। वहीं उक्त घटना के संबंध में मृतिका अंशु कुमारी की पड़ोसी राजेश सदा ने बताया कि उपरोक्त सभी बच्चे सुबह छः बजे घर के पीछे स्थित बहियार शौच करने के लिए गई थी तभी वे लोग ठनका के शिकार हो गए। जिसमें अंशु कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई।
वहीं गम्भीर रूप से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लेजाया गया। साथ उन्होने बताया कि मृतिका दो भाई व तीन बहनें थीं। मृतिका अंशु कुमारी का पिता रामकुमार सदा बाहर रहकर मजदूरी करता है। इधर चार माह पूर्व ही बाहर गया है और वह अभी भी बाहर में ही है। उन्होंने आगे कहा कि मृतिका गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मानोपुर मुसहरी में वर्ग पंचम में पढ़ती थी। वहीं घायल संजू देवी के बारे में उनके पड़ोसी अतुल कुमार ने बताया कि संजू देवी भी कृषि कार्य से बहियार जा रही थी तभी ठनका की शिकार हो गई। साथ ही बताया कि मेरे गांव में चार अलग-अलग जगहों में एक ही साथ ठनका गिरा है।
जिसमें मानोपुर बहियार में दो जगह, मानोपुर चौक तथा मानोपुर मुशहरी पथ के पास अवस्थित ट्रांसफार्मर पर भी ठनका गिरा था जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। वहीं मानोपुर चौक के पास बलान नदी के किनारे वार्ड संख्या 3 महादलित टोला के पास राजकुमार मल्लिक का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शौच करने के लिए जा रहा था उसी क्रम में ठनका गिरने की वजह से वह आंशिक रूप से घायल हो गया,जिसका इलाज गांव के ही एक डाक्टर द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई महेश प्रसाद एएसआई प्रिया कुमारी सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, उपमुखिया नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता अतुल कुमार,मोनु कुमार सहित सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना पर दुःख जताया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट