बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले आरोपी कन्हैया सहनी गिरफ्तार, साथी कुश कुमार फरार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने और हवाई फायरिंग करते हुए वायरल हुए वीडियो मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया है।गिरफ्तार युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक गांव निवासी कमलदेव सहनी के लगभग 40 वर्षीय पुत्र कन्हैया सहनी के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले आरोपी कन्हैया सहनी गिरफ्तार, साथी कुश कुमार फरार 2बताया गया कि 28 जुलाई को दिन में करीब 10:30 बजे थाना की दिवा गश्ती टीम इलाके में सामान्य गश्त, वाहन चेकिंग और विभिन्न जांच कार्यों पर निकली थी। इसी दौरान वायरल वीडियो से जुड़े तथ्यों की पुष्टि हेतु कन्हैया सहनी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।थाने में जब उसे वायरल वीडियो दिखाया गया, तो उसने शुरुआत में खुद को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उसे गांव ले गई, जहां स्थानीय ग्रामीणों और चौकीदार की मौजूदगी में उसकी पहचान करवाई गई। पहचान होने के बाद उसने स्वीकार किया कि वीडियो में वही है।

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले आरोपी कन्हैया सहनी गिरफ्तार, साथी कुश कुमार फरार 3पूछताछ में कन्हैया ने बताया कि वीडियो में दिख रहा हथियार उसका नहीं, बल्कि उसका मित्र कुश कुमार का है, जो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अर्जुन महतो का पुत्र है। उसने यह भी बताया कि वीडियो कुछ समय पुराना है।वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक की पहचान कुश कुमार के रूप में होने के बाद, पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन न तो कोई अवैध हथियार बरामद हुआ और न ही आरोपी वहां मौजूद था। कुश कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है और लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article