बिहार के प्रसिद्ध तिर्थस्थलों हरिगिरिधाम के रास्ते में गंदगी का अंबार, गलीज से गुजरना पड़ता है कांवरियों को

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-जी हां आपने सही सुना है कि यहां रोरबादी नरक से होकर गुजरना पड़ता है कावंरियों को। ऐसा ही नजारा आपको देखने को मिलता है बेगूसराय जिला अन्तर्गत वीरपुर के रास्ते बिहार के प्रसिद्ध तिर्थस्थलों में से हरिगिरिधाम जाने वाले कांवरियों को।

- Sponsored Ads-

बिहार के प्रसिद्ध तिर्थस्थलों हरिगिरिधाम के रास्ते में गंदगी का अंबार, गलीज से गुजरना पड़ता है कांवरियों को 2जो मानव और कुत्ता,सुगर , आदि पशु पक्षियों के समुदाय के द्वारा तियाज मल,मुत्र आदि गन्दे और निंदनीय वस्तुओं से युक्त लगभग पांच सौ मीटर लम्बा और लगभग 20 फुट चौड़ा में अस्थाई रूप से यमराज सरिखे उच्य जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के द्वारा विकास का डींडोरा पिटा जाता हो के द्वारा अपने कर्तव्य और ओहदे से कर्मचियूत होकर मानो निर्माण कराया गया हो।हद तो यह है कि इस रोरवादी नरक से होकर गुजरने वाले अन भिज्ञ कांवरिया फिसल कर गिरते,चोटील होते फिर भी मन में तमन्ना लिए अपने गंतव्य तक भक्ति भाव से विभोर होते हुए भी जाते जाते ग्रामीणों को जहां श्राप जैसे शब्दों से अलंकृत करते हैं।

बिहार के प्रसिद्ध तिर्थस्थलों हरिगिरिधाम के रास्ते में गंदगी का अंबार, गलीज से गुजरना पड़ता है कांवरियों को 3वहीं यम दुत सरिखे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौके से फरार रहते हैं। लगता है कि वे लोगों को आभास है कि अगर रहेंगे तो कांवरिया कहीं हम लोगों को भी गरुर पुरान में बताए गए 26 नरकों का कहीं भ्रमण ना करना सुरु कर दें। ऐसा कहना इस रास्ते से होकर गुजरने वाले हजारों कांवरियों का था।हैं ग्रामीणों के द्वारा प्रकाश कि उत्तम व्यवस्था, ठंडा पानी, गर्म पानी, प्राथमिक उपचार, मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम,फल,दुध,जुस, चिकित्सा आदि की व्यवस्था तो किया गया था।

बिहार के प्रसिद्ध तिर्थस्थलों हरिगिरिधाम के रास्ते में गंदगी का अंबार, गलीज से गुजरना पड़ता है कांवरियों को 4लेकिन सुरक्षा की दृष्टि कोण से वीरपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी ऋषि केस भारद्वाज के अलावे जगह जगह चौकीदार,दफादार, ग्राम रक्षा दल को भी देखा गया। जगह-जगह प्रतिनीयूक्त पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। शायद इसी वजह को लाभ उठाते हुए राजा पुर सिकरौहुला बांध के आलावे कहीं कहीं स्थानीय असमाजिक तत्वों के द्वारा सेवा के नाम पर कांवरियों के साथ अश्लील हरकतें भी किया जाता रहा।

Share This Article