Header ads

ये कैसी आज़ादी, मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी जीने की अधिकार है

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी जंजीर में बंधे हुए दिखे एक अधेड़, मामला बिहार के खगड़िया जिले के सदर प्रखंड स्थित रानी सकरपुरा का है जहां एक अधेड़ नदी के किनारे, लोहे के जंजीर से दोनो पैर को दो तालों से जड़ा देखा गया,

ये कैसी आज़ादी, मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी जीने की अधिकार है 2वही अधेड़ ने बताया बेवजह ग्रामीण समाज और परिवार के लोगों ने 20 दिन से बांधकर रखा है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हमारी बातों को कोई सुनने और समझने वाला नहीं है मैं भी तो एक इंसान हूं मुझे भी जीने का अधिकार है, वही स्थानीय लोग कुछ बताने से इंकार किया, आखिर पूरा मामला क्या है यह एक जांच का विषय है,

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article