ऑल इंडिया स्टुडेंट फेडरेशन का आक्रोश पुर्ण प्रदर्शन,बीपीएससी परिक्षा रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रों में आक्रोश

DNB BHARAT DESK

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग के साथ-साथ आज कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने सड़कों पर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। सरकार एवं जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की तथा समाहरणालय के समक्ष थोड़ी देर धरने पर बैठ गए। दरअसल ए आई एस एफ के छात्रों का आरोप है कि पहले तो बीपीएससी परीक्षा में धांधली की गई और जब छात्रों के द्वारा उसे रद्द करने की मांग की गई एवं पुनः परीक्षा लेने की मांग की गई तो भी सरकार अभी तक छात्रों की मांग को अनसुनी की कर रही है।

- Sponsored Ads-

ऑल इंडिया स्टुडेंट फेडरेशन का आक्रोश पुर्ण प्रदर्शन,बीपीएससी परिक्षा रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रों में आक्रोश 2वहीं स्थानीय स्तर पर एआईएसएफ के छात्रों का कहना है कि एक तरफ बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने की बात कही जा रही है। वहीं बेगूसराय के भ्रष्ट डीएम एवं एसडीओ के द्वारा कई मैदान पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और वहां कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है।

ऑल इंडिया स्टुडेंट फेडरेशन का आक्रोश पुर्ण प्रदर्शन,बीपीएससी परिक्षा रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रों में आक्रोश 3ए आई एस एफ कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज आंदोलन के माध्यम से जिला प्रशासन एवं सरकार को चेतावनी दी जा रही है। यदि प्रशासन अपनी रवैया में पारदर्शिता नहीं लाएगी एवं छात्रों की मांग नहीं मानी जाएगी तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी ।

Share This Article