सुपरवाइजर पर मारपीट और महिला कर्मियों से बदसलूकी का आरोप
डीएनबी भारत डेस्क

हम मार खाएंगे या काम करेंगे?” यह सवाल पूछते हुए हरनौत नगर पंचायत के दर्जनों सफाईकर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। उनका आरोप है कि सुबह जब वे काम के लिए सामग्री लेने ऑफिस पहुंचे तो सुपरवाइजर बंटी कुमार ने सभी को अपना मोबाइल फोन जमा करने का आदेश दिया।
जब कर्मियों ने इसका विरोध किया तो सुपरवाइजर और उसके साथियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।इस घटना में कई कर्मियों को चोटें आई हैं। नाराज कर्मियों ने तत्काल काम बंद कर नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया और हरनौत थाने पहुंचकर आरोपी सुपरवाइजर बंटी कुमार, बबलू यादव, जामुन यादव, छोटू यादव, रोशन कुमार और बाबू ठाकुर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
कर्मियों की हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने का संकट खड़ा हो गया है।सफाईकर्मियों ने बताया कि”यह सुपरवाइजर हमेशा हम लोगों को प्रताड़ित करता है। हम इसकी शिकायत पहले भी अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन हर बार हमें आश्वासन देकर लौटा दिया जाता था।
सभी कर्मियों ने एक स्वर में कहा है कि जब तक आरोपी सुपरवाइजर और प्रबंधक को उनके पद से हटाया नहीं जाता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे शहर को साफ रखने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें सम्मान की जगह मारपीट मिलती है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क