पी के के तस्वीर पर मारा चप्पल और जलाया पोस्टर
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार डॉक्टर गोविंद कुमार सिंह, वसीम राजा एवं ई महेश कुमार को जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने दिया धोखा। ज्ञात हो कि जब से प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी का गठन किया तब यह तीनों भावी उम्मीदवार तन मन और धन से पार्टी के लिए काम कर रहे थे।
इ
तना ही नहीं जन सुराज पार्टी का समस्तीपुर जिला में जहां भी जन सभा हुआ वहां पहुंचते और जन सभा को कामयाब बनाने का काम करते थे। बताया जाता है प्रशांत किशोर ने तीनों नेताओं को आश्वाशन दिया था कि इन तीन में से किसी एक व्यक्ति को चुनाव लड़ाने का काम करेंगे परन्तु जब टिकट देने का समय आया तो इन दिनों में से किसी को टिकट नहीं दिया और जिसे कोई भी जान रहा था उसे चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दिया।
प्रशांत किशोर ने जिन्हें टिकट दिया उसका नाम सत्यनारायण सहनी उर्फ प्रदीप सहनी का नाम शामिल है। इधर टिकट नहीं मिलने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने शिवाजीनगर स्थित जन सुराज कार्यालय में लगे बैनर और पोस्टर को फाड़ दिया तथा जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, आर सी पी सिंह एवं उदय सिंह का पुतला दहन कर प्रशांत किशोर के खिलाफ नारे बुलंद कर रहे थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट