बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार और प्रशासन, हालात बद से बदतर- आलोक कुमार
बरौनी में व्यवसायी हत्याकांड से आक्रोशित अभाविप बरौनी ईकाई ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लागाए नारे एवं मुख्यमंत्री का पुतला फुंका।
बरौनी में व्यवसायी हत्याकांड से आक्रोशित अभाविप बरौनी ईकाई ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लागाए नारे एवं मुख्यमंत्री का पुतला फुंका।
डीएनबी भारत डेस्क
अभाविप बरौनी इकाई ने बिहार सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए विरोध मार्च में जमकर नारे लगाए एवं मुख्यमंत्री फुंका। वहीं 10 फरवरी को बरौनी के युवा व्यवसायी जय कृष्ण लुहारूका की निर्मम हत्या में 6 दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर स्थानीय पुलिस पर भी अभाविप सदस्यों ने निशाना साधा और स्थानीय पुलिस को दलालों और अपराधियों का हिमायती बताया।
विरोध मार्च का नेतृत्व एबीवीपी नगर मंत्री आनंद कुमार एवं नगर सह मंत्री शिवम कुमार चौधरी ने किया। विरोध मार्च एपीएसएम कॉलेज बरौनी से शुरू होकर, बरौनी कॉलेज रोड बस स्टैंड होते हुए वाटिका चौक रेलवे मार्केट, सिंधिया चौक होते हुए मिर्चिया चौक बरौनी पर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला लिये अभाविप कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, निक्कमी प्रशासन होस में आओ जैसे नारे लगाए।
सभा को संबोधित करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार की जनता को बलि का बकरा बना दिया है अपराधियों को संरक्षण देकर उनसे हत्या करवाई जा रही है और बिहार के सभी थानों में अपराधियों और दलालों की मेहमान नवाजी की जा रही है। जिस कारण बिहार में अपराध चरम पर है।
अपराधियों का मनोबल सरकार एवं पुलिस के संरक्षण के बदौलत बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट और हत्या आम बात हो गई है। प्रशासन एवं सरकार को आमलोगों व व्यवसायियों से कोई लेना देना नहीं है। कुर्सी कुमार कुर्सी सुरक्षित करने के लिए बिहार में जंगलराज का बढ़ावा दे रहे हैं। बेगूसराय जिला के सभी प्रखंड आए दिन हत्याएं हो रही है।
बरौनी में एक प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी जयकृष्णा की हत्या सरेआम कर दी जाती है। 5 दिन बाद भी हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बाहर है। फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे घटना में मूक दर्शक बन तमाशबीन है। स्थानीय लोगों में इस हत्याकांड से काफी आक्रोश है। उक्त व्यवसायी पर पहले भी गोलीबारी की जा चुकी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस को इससे कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय पुलिस प्रशासन सिर्फ और सिर्फ वसूली करने का एक माध्यम बन चुका है।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम कुमार व छात्र नेता ध्रुव कुमार एवं कॉलेज सह मंत्री सोनू कुमार ने कहा प्रशासन सिर्फ और सिर्फ आमलोगों को परेशान कर उनसे वसूली कर सरकार को पहुंचाने का काम कर रही है। कॉलेज उपाध्यक्ष आलोक कुमार एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा निकालने की जगह अपराध मुक्त बिहार अभियान चलाने का काम करें।
मौके पर प्रियांशु कुमार, माइकल, बादल कुमार, सोनू कुमार, नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार, शिवम कुमार, प्रभाकर कुमार, स्वराज्य कुमार, अंकित कुमार, श्रवण कुमार, यश कुमार सुमित कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।